पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश के कई इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ का यह असर अगले चौबीस घंटे रहेगा। शुक्रवार से मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के मुताबिक लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा और मंडी के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी हो सकती है। शिमला, कुल्लू, चंबा, सोलन और सिरमौर में बारिश की संभावना है।
हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। पर्वतीय इलाकों में हिमपात से तापमान में गिरावट भी दर्ज की गई है।
केलांग में न्यूनतम तापमान -10.6, कल्पा में -3.6, मनाली में -2.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। शिमला में 3.3, भुंतर में शून्य, मंडी में 6.4, चंबा में 2.6, ऊना में 3.2, सुंदरनगर में 0.8, सोलन में 1.0, डलहौजी में 3.4 और पालमपुर में 3.0 डिग्री न्यूनतम तापमान से कड़ाके की ठंड पड़ रही है।