चेन्नई और उपनगरीय इलाकों में बीते रात भर से भारी बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। मुसलसल बारिश से चेन्नई में बाढ़ की चेतावनी दी गई है। बारिश के चलते जगह जगह पानी जमा हो गया है। इसे देखते हुए चेन्नई के चार जिलों में स्कूलों में 2 दिन की छुट्टी का ऐलान हो चुका है। मुख्यमंत्री ने सोमवार औऱ मंगलवार को शिक्षण संस्थानों में छुट्टी का ऐलान किया है।
वहीं, 9 से 11 नवंबर को भी आंध्रप्रदेश और तमिलनाडू के तटीय क्षेत्रों में और भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है। उधर, महाराष्ट्र के 2 जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। IMD के मधुआरों को पूर्व अरब सागर औऱ तटिय इलाकों में न जाने की सलाह दी गई है।