हिमाचल प्रदेश की जयराम सरकार की कैबिनेट बैठक में शिक्षण संस्थानों को लेकर अहम निर्णय लिया गया है। अब तीसरी से 7वीं तक के बच्चे भी स्कूल आएंगे। 10 नवंबर से इन कक्षाओं के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति रहेगी। इसके साथ ही पहली और दूसरी क्लास के बच्चे 15 नवंबर से स्कूल आ सकेंगे।
इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तारिख़ भी तय कर ली गई है। 10 से 15 दिसंबर को धर्मशाला में ये शीतकालीन सत्र होने वाला है। फिलहाल अभी कैबिनेट जारी है। आगामी निर्णयों पर अपडेट किया जाएगा।