प्रदेश में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए सरकार ने भीड़ पर नियंत्रण रखने के लिए नई बंदिशें जारी की है। इस संबंध में सरकार की तरफ से अधिसूचना जारी की गई है। जारी अधिसूचना के मुताबिक प्रदेश में पहले की तरह नो मास्क नो सर्विस जारी रहेगी।
सरकार ने 10 नवंबर से तीसरी कक्षा से 7वीं कक्षा के बच्चों के लिए खोल दिए हैं। वहीं, 15 नवंबर से पहली और दूसरी कक्षा के बच्चे भी स्कूल आ सकेंगे। इसको लेकर सरकार ने सभी शिक्षण संस्थानों को आदेश जारी किए हैं कि वे कोरोना गाइडलाइन और एसओपी का पूरी तरह से पालन करें।
वहीं, प्रदेश में इनडोर और आउटडोर में आयोजित होने वाले धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रम पहले की तरह 50 फीसदी क्षमता के साथ आयोजित किए जा सकेंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पालन भी करना होगा।
इस दौरान यदि कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार द्वारा जारी ये आदेश तुरंत प्रभाव से लागू माने जाएंगे।