Follow Us:

अब गूगल पे और क्यूआर कोड से भी मिलेगा डिपुओं में राशन, जल्द होगी शुरुआत

डेस्क |

हिमाचल सरकार अब प्रदेश के 19 लाख राशनकार्ड धारकों के लिए नई व्यवस्था करने जा रही है। इसके तहत अब डिपो राशन उपभोक्ताओं को गूगल पे और क्यू-आर कोड के माध्यम से भी राशन मिल सकेगा। हालांकि अभी तक कैश के साथ भी राशन मिलना जारी रहेगा, लेकिन साथ ही साथ डिजिटल पेमेंट के जरिये भी राशन लिया जा सकेगा।

इसका उपयोग करने से राशन डिपो मालिकों को भी सरकार के खाते में पैसे जमा करवाने का झंझट कम रहेगा और किसी तरह की कालाबाजारी भी नहीं हो सकेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार खाद्य आपूर्त विभाग की ओर से 50 डिपो में चल रहे सफ़ल प्रयोग के बाद अब सरकार ने सभी डिपुओं में इसे लागू करने का फैसला लिया है।

खाद्य नागरिक एवं उपभोक्ता मामले सचिव सी पालरासू ने कहा कि डिपुओं में क्यूआर कोड जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। आने वाले दिनों में कैश पर राशन की सुविधा को कम किया जाएगा। साथ ही उन्होंने डिपो होल्डर्स को भी निर्देश दिए हैं कि वे महीने की 5 तारिख तक राशन लेकर इंडेंट कटवा लें ताकि सप्ताह के अंदर सप्लाई पहुंच सके।