Follow Us:

नगरोटा बस स्टैंड पर लगा ‘नेकी की दीवार’ का स्टाल, जरूरतमंदों को मिलेगी मदद

डेस्क |

कांगड़ा जिला के नगरोटा बगवां बस स्टैंड पर भी नई पहल की गई है। यहां एक संस्था द्वारा बस अड्डा परिसर में नेकी की दीवार नाम से एक स्टाल स्थापित किया है। इस स्टाल में लोग स्वेच्छा से यूज़्ड कपड़े, जूते, चप्पल, किताबें और बाकी सामान साफ़ सुथरा कर रख सकते हैं। जिन लोगों इन कपड़ों, जूतों या बाकी चीज़ों की जरूरत होगी वे यहां से उन्हें ले सकेंगे। सोमवार को नगरोटा बगवां के एसडीएम ने इसकी शुरुआत की।

संस्था के सदस्यों ने कहा कि अग़र किसी व्यक्ति को दवाओं की जरूरत हो तो वे उनसे संपर्क कर सकता है। इस दौरान एसडीएम नगरोटा बगवां ने युवाओं को हर संभव मदद का भरोसा भी दिलाया और कई जरूरतमंदों को सामान भी दिया। आपको बता दें कि प्रदेश के कई जगहों पर ये नेकी की दीवार स्थित है, ऐसे में कई जरूरतमंदों को जनता से मदद मिलती है।