हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में अब शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां घास चरने गई एक गाय घास का विस्फोटक खाने से घायल हो गई है। गाय का जबड़ा पूरी तरह लहुलूहान हो चुका है और उसका उपचार जारी है। ये मामला बिलासपुर के शाहतलाई इलाके का है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शाहतलाई इलाके के गो विज्ञान केंद्र गौशाला बाबा बालक नाथ झबोला की गायों को खड्ड के पास इलाके में सुबह चरने के लिए छोड़ा गया। अचाकर वहां विस्फोटक की आवाज सुनाई दी जिसके बाद वहां जाकर देखा तो गाय का जबड़ा पूरी तरह क्षतिग्रस्त दिखा।
मौके पर डॉक्टर को बुलाकर प्राथमिक उपचार दिया गया। बताया जा रहा है कि कुछ लोग अवैध शिकार को लेकर विस्फ़ोट वीरान जगहों पर लगाते हैं जिसके चलते गाय ने इसे खा लिया और ये हादसा पेश में आया। हालांकि कार्रवाई की बात भी कही गई है लेकिन अभी तक किसी पर मामला दर्ज नहीं हुई है।