प्रदेश के किसानों के लिए हिमाचल ग्राउंड वाटर अथॉरिटी ने बड़ी राहत दी है. अब किसान दोबारा से अपने खेतों में बोरवेल लगवा पाएंगे. आपको बता दें कि 22 अक्टूबर 2018 के बाद से प्रदेश में बोरवेल लगवाने पर रोक लगा दी गई.
अब 16 अगस्त 2021 के बाद के सभी ऑनलाइन आवेदनों को मान्य माना जाएगा. ग्राउंड वाटर अथॉरिटी ने इस मामले में हाईकोर्ट के आदेश अनुसार ग्राउंड वाटर रेगुलेशन, कंट्रोल एंड मैनेजमेंट एक्ट 2005 के तहत बनाए गए नियमों और नीतियों का अध्यन करने के बाद इस कानून में संशोधन किये हैं. इसके लिए 16 अगस्त 2021 से नोटिफिकेशन जारी की गई है.
अभी किसान सिर्फ ऑनलाइन ही आवेदन कर पाएंगे लेकिन राहत ये है कि साल के किसी भी समय किसान आवेदन कर सकते हैं. और तो और पिछले साल जिन किसानों ने बोरवेल लगाने के लिए 5 हजार की राशि जमा करवाई थी वे भी वापस की जाएगी.
अपने खेत में बोरवेल लगवाने के लिए किसान एचपीआईपीएच की वेबसाइट पर जाकर अमरजिन डॉट कॉम ऑप्शन पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.