कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सुशील कुमार शिंदे थोड़ी ही देर में शिमला पहुंचने वाले हैं। उनका यह दौरा काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उनकी कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक में सीएलपी कौन बनेगा इस पर चर्चा की जाएगी। ख़बर है कि इस दौरान शिंदे कांग्रेस विधायकों का मन टटोलेंगे।
ख़बर है कि सीएलपी का आखिरी फैसला कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मन-मुताबिक ही होने वाला है। शिंदे भी उन्हीं की नुमाइंदगी में शिमला पहुंच कर विधायकों का झुकाव देखेंगे। हालांकि, माना जा रहा है कि अधिकांश विधायकों का मत वीरभद्र गुट की तरफ ज्यादा है। लेकिन, खबर यह भी है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आगामी राजनीतिक भविष्य को देखते हुए नेता प्रतिपक्ष नियुक्त करेंगे।
दरअसल, कांग्रेस के हाईकमान की सोच है कि प्रदेश को नए सिरे से नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपी जाए। क्योंकि, अब उनका अगला एजेंडा 2019 के साथ-साथ अगले विधानसभा चुनाव है। इस कड़ी में युवा नेताओं की तरफ ज्यादा सिग्नल जा रहा है। हालांकि, इस दौरान कांग्रेस की गुटबाजी भी काफी आड़े आ रही है।