कांगड़ा जिले में अब मौसम बदलाव की सटीक जानकारी मिल पाएगी। भारी बारिश, तूफान, आंधी के दौरान हर अपडेट जिला प्रशासन और संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों को उनके फोन पर मैसेज या ऐप के जरिये मिलेगी। सटीक जानकारी मिलने से विभाग पूर्वनुमान के आधार पर पूरी तैयारियां करेगा और हर संभव मदद के लिए तैयार रहेगा। इसका शुभारंभ डीसी कांगड़ा ने किया।
दरअसल, कांगड़ा जिला में 7 स्वचालित मौसम केंद्र स्थापित किए गए हैं। इनमें जिला प्रशासन ने प्रारंभिक चरण में अवेरी, बीड़ खास, द्रुग, नपोहता, कोहर खास, करर्नाथू व डंडेल में मौसम पूर्वानुमान केंद्र स्थापित किए हैं। केंद्रों की कार्यक्षमता सात से आठ किलोमीटर तक होगी। अगले चरण में मौसम की दृष्टि से संवेदनशील क्षेत्रों में भी मौसम पूर्वानुमान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
डीसी कांगड़ा ने कहा कि अब मूसलधार बारिश, आंधी व तूफान के बारे में सूचना जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के साथ-साथ संबंधित पंचायत प्रतिनिधियों तक भी पहुंचेगी। पूर्वानुमान के आधार पर ही आपदा प्रबंधन की तैयारियों में मदद मिलेगी। अगले चरण में अन्य संवेदनशील क्षेत्रों में भी स्वचालित मौसम पूर्वानुमान केंद्र स्थापित किए जाएंगे।