Follow Us:

अच्छी खबर: हिमाचल के युवा तंबाकू के सेवन से बना रहे दूरी

|

हिमाचल के लिए अच्छी खबर है। खबर ये है कि हिमाचल के युवाओं में तंबाकू के सेवन से दूरी बनाने लगे हैं। सर्वे के अनुसार हिमाचल के युवाओं में तंबाकू का सेवन करने में करीब 10 फीसदी की कमी आई है। यही नहीं ग्लोबल यूथ टोबैको सर्वे-4 के अनुसार देश के युवाओं में सबसे कम तंबाकू का सेवन करने वाले राज्यों में हिमाचल प्रदेश भी शामिल है।

सर्वे के अनुसार प्रदेश में 2010 में 22 फीसदी और 2016 में 16 फीसदी तंबाकू का प्रचलन था। जो अब वर्तमान में घटकर 12.2 फीसदी रह गया है। सरकार द्वारा युवाओं में तंबाकू के सेवन के प्रचलन को कम करने के लिए समय-समय पर उठाए गए विभिन्न कदमों से ही ये संभव हो पाया है।

तंबाकू मुक्त पंचायत को सरकार देगी इनाम

अब सरकार को फोकस शिक्षण संस्थानों और पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाना है। इसके लिए सरकार द्वारा कई कदम उठाए गए हैं। पंचायतों को तंबाकू मुक्त बनाने के लिए सरकार ने इनाम की भी घोषणा की है। सूबे में यदि कोई भी पंचायत तंबाकू मुक्त पाई जाती है तो उक्त पंचायत को सरकार की तरफ से 5 लाख का इनाम दिया जाएगा। यही नहीं सरकार ने 2021-22 तक प्रदेश के हल ब्लॉक में कम से कम एक पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया है।