हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर अपनी सादगी के लिए जाने जाते हैं। लेकिन, उनके मुख्यमंत्री बनते ही बताया जा रहा था कि उनके लिए 47 लाख की ऑडी बुक की गयी है। साथ ही उनके कैबिनेट के मंत्रियों के लिए भी लग्जरी गाड़ियों का प्रावधान किया गया है। लेकिन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने इस खबर का खंडन किया है।
मीडिया में आ रही इस खबर पर जयराम ठाकुर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह ख़बर सही नहीं है। उन्होंने कभी भी इससे संबंधित विभाग से चर्चा नहीं की है और ना ही कभी भविष्य में भी ऐसे प्रस्ताव की कोई योजना है।
जयराम ठाकुर के अलावा शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने भी लग्जरी गाड़ियों की खरीद का खंडन किया है। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आ रही थी कि मुख्यमंत्री के काफिले में लग्जरी गाड़ियां शुमार होने जा रही हैं। मुख्यमंत्री के लिए 47 लाख की ऑडी बुक की गई है, जबकि उनके मंत्रियों के लिए 20-20 लाख इनोवा आने वाली हैं।