Follow Us:

संजय टंडन NMDC के स्वतंत्र निदेशक के रूप में नामित, मोदी-नड्डा का जताया आभार

|

हिमाचल भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन को भारत सरकार के इस्पात मंत्रालय के अधीन नेशनल मिनरल डिवलपमेंट कॉरपोरेशन (एनएमडीसी) के स्वतंत्र निदेशक के रुप में नामित किया गया है। इस संबंध मे दिल्ली में एक बैठक के दौरान टंडन निदेशक मंडल में शामिल हुये और इस बड़ी जिम्मेदारी के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार व्यक्त किया।

टंडन एक जाने माने सीए हैं और गत 34 वर्षो से चंडीगढ़, लुधियाना, नई दिल्ली, मोहाली और बैंगलोर में एस टंडन एंड एसोसिएट्स के नाम से अपने कार्यालयों के माध्यम से प्रेक्टिस कर रहे हैं। उन्होंनें कोम्पिटेंट ग्रुप के बैनर तले स्टॉक ब्रोकरेज, कमॉडिटी ब्रॉकरेज, बीपीओ और कॉल सेंटर की भी स्थापना की है। वे पंजाब युनिवर्सिटी के सीनेट सदस्य, सिंडीकेट सदस्य और वित्त बोर्ड के सदस्य भी रहे हैं और गैस अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमेटिड (गेल), स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद और एनएचपीसी लिमेटिड के बोर्ड में भी शामिल रहे हैं। राजनैतिक क्षमता में टंडन भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और हिमाचल प्रदेश के सह प्रभारी हैं।