Follow Us:

हमीरपुर में दबोचा गया चरस माफिया, गैंग के सदस्यों को तलाश रही पुलिस

डेस्क |

हमीरपुर: बड़सर सब-डिवीजन के ग्रामीण क्षेत्र में 270 ग्राम चरस का जखीरा पकड़ा गया है। बिझड़ी की सठवीं ग्राम पंचायत के पुष्पराज उर्फ भोलु से यह चरस पकड़ने की सफलता बड़सर पुलिस ने हासिल की है। अब बड़सर पुलिस ग्रामीण क्षेत्र में भोलु गैंग के नेटवर्क की कड़ियों को खंगाल रही है।

सूत्र बताते हैं कि भोलु और उसका गैंग लंबे अरसे से ग्रामीण क्षेत्रों में चरस माफिया का बड़ा सरगना बताया जाता है। हालांकि भोलु के ऊपर किस चरस माफिया बरदहस्त है व भोलु किसके लिए काम कर रहा है। इसकी जांच भी बड़सर पुलिस कर रही है।

मामले की पुष्टि करते हुए बड़सर के डीएसपी शेर सिंह ठाकुर ने बताया कि पुष्पराज उर्फ भोलु सठवीं निवासी से 270 ग्राम चरस पकड़ी है। चरस पकडऩे की कार्रवाई के तुरंत बाद पुलिस ने भोलु को हिरासत में लिया है। पुलिस ने उसके वाहन को भी कब्जे में लिया है।

सूत्र बताते हैं कि बिझड़ी से लेकर घोड़ीध्बीरी तक नशे के यह सौदागर कई घरों को बर्बाद कर चुके हैं जबकि कई युवकों के व्यापार को तबाह कर चुके हैं। ग्राम पंचायत सठवीं व आसपास के क्षेत्रों में नशे की लत में कई युवक अब नशा बचने के कारोबारी बन चुके हैं।