हिमाचल प्रदेश में कोरोना एक बार फिर कहर बरपाने लगा है। करीब पांच महीने बाद गुरुवार को एक ही दिन कोरोना से 10 लोगों की मौत हो गई। इससे स्वास्थ्य विभाग के हाथ-पांव फूल गए हैं। सरकार ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर सैंपलों की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को 21 छात्र-छात्रओं समेत प्रदेश भर में 138 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज भी सामने आए हैं।
राज्य में कोरोना से कांगड़ा जिले में 1145, शिमला 643, बिलासपुर 85, चम्बा 160, हमीरपुर 292, कन्निौर 38, कुल्लू 158, लाहौल स्पीति 18, मंडी 453, सिरमौर 211, सोलन 314 और उना में 256 लोगों की मौत हो चुकी है। राज्य में कोरोना के बिलासपुर जिले से 11, चम्बा चार, हमीरपुर 26, कांगड़ा 58, कन्निौर एक, कुल्लू दो, मंडी दस, शिमला 11, सोलन 12 और ऊना से 19 नये मामले आए जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़ कर 225319 हो गई है। इनमें से 1161 मामले सक्रिय हैं और 220368 लोगों ने इस महामारी को मात दे दी है।
मरने वालों में 38 साल व इससे ज्यादा उम्र के लोग हैं। इससे पहले एक ही दिन में 16 जून को 10 लोगों की मौत हुई थी। प्रदेश में अब 1128 एक्टिव मामले हैं। सरकार ने घरों में आइसोलेट लोगों से अपील की है कि तबीयत ज्यादा खराब होने पर अस्पताल आएं। गुरुवार को 8392 लोगों की सैंपलिंग हुई है।
बीते 11 दिनों में प्रदेश भर में 45 मौतें हो चुकी हैं। सबसे ज्यादा मौतें जिला कांगड़ा में हुई हैं। यहां मौत का आंकड़ा 23 है। यहां पर रोजाना दो से तीन लोग दम तोड़ रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग का तर्क है कि जिन लोगों की मौत हो रही है, वह शुगर, दमा, हार्ट जैसी बीमारियों से भी ग्रसित हैं। प्रदेश में अभी कोविड की दूसरी लहर जारी है। लोगों की लापरवाही के चलते संक्रमण फिर से फैल रहा है।