हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक संवर्ग अधिकारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय गौतम ने कहा कि प्रधानाचार्य कोटे के फीडिंग काडर प्रमोशन अनुपात में जो बदलाव की प्रक्रिया शुरू की थी उस पर किसी प्रकार का बदलाव सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 50-50 फ़ीसदी कोटे में कोई भी कटौती न की जाए और इसे यथास्थिति ही रहने दिया जाए।
वर्तमान में प्रधानाचार्य की पदोन्नति मुख्य अध्यापकों और प्रवक्ताओं से होती है और मुख्य अध्यापकों का फीडर काडर टीजीटी है। इस काडर की संख्या लगभग 23 हजार से ऊपर है। वर्ष 1992 में यह प्रमोशन कोटा 60 और 40 था। वर्ष 2008 में इस प्रमोशन कोटे को में बदलाव करके 50- 50 किया गया है। अर्थात वर्ष 2008 में टीजीटी कैडर के साथ अन्याय किया गया है।
संघ की मांग है वर्तमान में टीजीटी संख्या को देखते हुए मुख्य अध्यापकों और प्रवक्ताओं का पदोन्नति कोटा 60:40 किया जाए। वहीं, संघ के प्रदेशाध्यक्ष विजय गौतम ने कहा अगर सरकार ने उनकी मांग नहीं मानी तो संघ द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।