कांगड़ा जिले के दूसरे बड़े जोनल अस्पताल धर्मशाला में स्वास्थ्य सुविधाएं न मिलने से मरीजों और तीमारदारों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जोनल अस्पताल धर्मशाला में रेडियोलॉजी विभाग के अधिकारी छुट्टी पर होने के कारण मरीजों को डॉक्टर कांगड़ा के निजी अस्पताल भेज रहे हैं। ऐसे में स्वास्थ्य कार्ड होने के बावजूद मरीजों को निजी अस्पतालों में पैसे खर्च कर अल्ट्रासाउंड करवाने पड़ रहे हैं।
अस्पताल में भर्ती मरीज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि तीन दिन पहले डॉक्टर ने उन्हें अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा। अल्ट्रासाउंड करवाने गए तो वहां ऑपरेटर न होने के कारण उनका अल्ट्रासाउंड नहीं हो सका और उन्हें कांगड़ा के एक निजी अस्पताल में अल्ट्रासाउंड करवाने के लिए कहा गया। जोनल अस्पताल में निशुल्क टेस्ट होना था, जबकि निजी अस्पताल में 600 रुपये चुकाने पड़े।
एसएमओ डॉ. अजय दत्ता जोनल अस्पताल धर्मशाला ने बताया कि अस्पताल में रेडियोलॉजी का एक ही विशेषज्ञ है, जिस कारण उनकी छुट्टी होने पर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस समस्या को दूर करने के लिए सीएमओ कांगड़ा को अवगत करवाया गया।
बता दें कि धर्मशाला अस्पताल में निशुल्क अल्ट्रासाउंड किया जाता है। ऑपरेटर न होने के कारण मरीजों को निजी अस्पतालों और लेबो में 500 से 700 रुपया खर्च करने पड़ रहे हैं।