हिमाचल कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष कौन होगा इसका फैसला आज शाम या फिर कल तक हो जाएगा। पार्टी के राज्य प्रभारी सुशील कुमार शिंदे दिल्ली में राहुल गांधी से मुलाकात करने वाले हैं।
शिंदे ने शिमला आगमन पर कांग्रेस विधायकों से बातचीत की थी। इस दौरान बैठक में सिंगल प्रस्ताव पारित किया गया। जिसका मतलब था कि हाईकमान ही नेता प्रतिपक्ष तय करेगा और सभी चुने हुए कांग्रेस प्रतिनिधियों को ये फैसला मान्य होगा।
हांलाकि, सीएलपी की रेस में हरोली से विधायक मुकेश अग्निहोत्री का नाम पहली पंक्ति में है। मुकेश अग्निहोत्री का पार्टी के भीतर राजनीतिक कद और अन्य चुने गए कांग्रेस प्रतिनिधियों के साथ बेहतर संबध इसकी बड़ी वजह माना जा रहा है।