मणिपुर में सेना के काफिल पर बड़े आतंकी हमले की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां सेना की टुकड़ी पर घात लगाकर बैठे आतंकियों ने हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में असम राइफल्स के सीओ समेत 4 जवान शहीद हो गए। वहीं, अफसर की पत्नी और बेटे की भी इस हमले में मौत हो गई। घटना मणिपुर के चुराचांदपुर जिले के सिंघाट सब डिवीजन में पेश आई है।
मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने हमले की पुष्टि की है कि घात लगाकर किए गए हमले में कमांडेंट और जवानों के शहीद होने समेत उनके परिवार के लोगों की मौत हुई है।
हमले के बाद इलाके में सर्च अभियान जारी है। हमले के पीछे मणिपुर पीपुल्स लिबरेशन आर्मी का हाथ बाताया जा रहा है। हालांकि अभी तक इसकी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।