Follow Us:

दिल्ली में सोमवार से 1 हफ्ते के लिए बंद रहेंगे स्कूल, सरकारी कर्मी करेंगे वर्क फ्रॉम होम

डेस्क |

राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच दिल्ली सरकार ने 4 अहम फैसले लिए हैं। दिल्ली के CM अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सोमवार से एक हफ्ते के लिए स्कूल बंद रहेंगे। सिर्फ ऑनलाइन क्लास चलेंगी। 14-17 नवंबर तक कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी का काम बंद किया जाएगा। सरकारी दफ्तरों का वर्क फ्रॉम होम किया जा रहा है तो दफ्तर बंद रहेंगे। इसके अलावा निजी दफ्तरों के लिए भी एडवाइजरी जारी करने की बात कही है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में बार बार ये सुझाव निकल कर आ रहा था कि क्या कंप्लीट लॉकडाउन किया जा सकता है- हम इस पर एक प्रस्ताव तैयार कर रहे हैं। सारी एजेंसी से बात करके, केंद्र से बात करके अगर ऐसे हालात बनते हैं तो फिर उसमें दिल्ली के अंदर सारे प्राइवेट गाड़ियां, कंस्ट्रक्शन, ट्रांसपोर्ट, व्हेकिलुर एक्टिविटी बंद की जा सकती हैं। अभी केवल प्रस्ताव के रूप में कोर्ट के सामने रखेंगे।