Follow Us:

उपचुनाव में हार के बाद लगी क्लास, CM से पहले दो मंत्री दिल्ली तलब

डेस्क |

हिमाचल प्रदेश उपचुनाव में मिली बड़ी हार के बाद भाजपा में चिंतन और मंथन तेज हो गया है. केंद्रीय आलाकमान की तरफ से दो बड़े मंत्रियों को दिल्ली तलब किया गया है. आलाकामन ने महेंद्र सिंह ठाकुर और रामलाल मारकंडा को दिल्ली तलब किया है.

महेंद्र सिंह ठाकुर और रामलाल मारकंडा की भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ बैठक हुई. दोनों नेताओं ने अपने-अपने क्षेत्र का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. उपचुनाव में मिली हार के कारणों पर भी चर्चा हुई.

सूबे की सियासत में चर्चाओं का दौर शुरू हुआ है कि कई मंत्रियों की कुर्सी जा सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन मंडी लोकसभा सीट गंवाने से भाजपा की खासी किरकिरी हुई है. महेंद्र सिंह जहां इस सीट के चुनाव प्रभारी थे. वहीं, रामलाल मारकंडा के विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिभा सिंह को लीड मिली थी.

इससे पहले, गुरुवार को महेंद्र सिंह ने कुल्लू में संगठन के नेताओं से मीटिंग की थी और हार के कारणों की समीक्षा की थी.