Follow Us:

सामूहिक हत्या से थर्राया बिहार का गया जिला, नक्सलियों ने 4 लोगों को उतारा मौत के घाट

डेस्क |

बिहार का गया जिला शनिवार की रात एक बड़े नक्सली हमले से थर्रा उठा. नक्सलियों के खूंखार दस्ते ने एक गांव में हमला बोला और चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद नक्सलियों ने मृतकों के घर को बम से उड़ा दिया.

ये बड़ी वारदात गया जिले के सर्वाधिक नक्सल प्रभावित इलाके डुमरिया थाना क्षेत्र में हुई. यहां के मोनबार गांव में शनिवार की रात नक्सलियों ने बड़ी तादाद में हमला बोला. निशाने पर गांव के ही निवासी सरजू सिंह भोक्ता का घर था.

नक्सलियों ने घर को घेरने के बाद वहां मौजूद सरजू भोक्ता के दो बेटों सत्येंद्र सिंह भोक्ता, महेन्दर सिंह भोक्ता, पत्नी और एक महिला को घर से बाहर ही फांसी लगाकर मौत के घाट उतार दिया.

चारों की बेरहमी से हत्या करने के बाद नक्सलियों ने बम लगाकर घर को भी उड़ा दिया. इसके बाद नक्सलियों ने गांव में एक पर्चा भी छोड़ा है. नक्सलियों ने इसमें लिखा है कि भोक्ता के परिवार के लोगों ने चार नक्सलियों को कुछ दिन पहले जहर खिलाकर मार दिया था.

नक्सलियों ने पर्चे में दावा किया है कि मारे गए नक्सलियों का एनकाउंटर नहीं हुआ था. नक्सलियों ने मारे गए नक्सलियों अमरेश कुमार,सीता कुमार,शिवपूजन कुमार और उदय कुमार के नाम का भी पर्चे में जिक्र किया है.

इस बड़ी वारदात के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया. सननसीखेज वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और नक्सलियों के पर्चे को जब्त कर लिया गया. इधर वारदात को अंजाम देकर नक्सलियों जंगलों में गायब हो गए.