हमीरपुर में एक अंग्रेजी ठेके पर देसी शराब बेचने का मामला सामने आया है। सेल्समैन द्वारा देसी शराब बेचे जाने की भनक लगते ही पुलिस ने दबिश देकर देसी शराब की 15 से अधिक पेटी बरामद की हैं। इसके साथ ही पुलिस ने एक्साइज विभाग को भी सूचित कर मौके पर बुलाया। आबकारी विभाग के सह आयुक्त अनुराग गर्ग ने मौके पर पहुंचकर बिना लाइसेंस के देशी शराब को कब्जे में लिया है।
मामले की पुष्टि करते हुए हमीरपुर थाना प्रभारी निर्मल सिंह ने बताया कि उन्हें एक अंग्रेजी ठेके पर देसी शराब बेचने की भनक लगी जिसके बाद पुलिस ने ठेके पर दबिश दी और देसी शराब की कुछ अवैध पेटियां बरामद की। इसके बाद एक्साइज विभाग को मौके पर बुलाया गया जिस पर एक्साइज विभाग ठेके के परमिट की गहनता से जांच करने में जुट गया है।
वहीं, आबकारी एवं कराधान विभाग के सह आयुक्त राज्य कर आबकारी अधिकारी अनुराग ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के आधार पर अंग्रेजी ठेके पर देसी शराब बेचने के मामले पर कार्रवाई की गई है और अंग्रेजी शराब के ठेके से देसी शराब की पेटियों को जब्त कर लिया है और मामले की छानबीन की जा रही है।