उपचुनाव में हार की समीक्षा बैठक टलने पर मुख्यमंत्री ने सफाई दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि बड़े नेताओं की व्यस्तता के चलते आख़िरी वक़्त में ये बैठक टली है। जल्द ही दोबारा समय लेकर बड़े नेता बैठक करेंगे। बैठक में सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा कर संगठन और सरकार के काम काज की पार्टी समीक्षा करेगी। 2022 के लिए संगठन और सरकार दोनों में जिम्मेदार लोगों से जवाबतलबी के साथ मिशन रिपीट का एजेंडा तैयार होगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बदलाव और नेताओं के ढुलमुल रवैये के सवाल पर कहा कि सरकार संपूर्ण रूप से काम कर रही है और इस तरह का सवाल नहीं बनता।
ग़ौरतलब है कि चडीगढ़ में होने वाली बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक रद्द कर हो चुकी है। बताया जा रहा है कि समीक्षा बैठक के बाद प्रदेश में बड़ा उलटफेर हो सकता था। चूंकि हिमाचल उपचुनाव में भाजपा एक भी सीट नहीं जीत पाई ऐसे में बैठक में कई अहम फैसले आ सकते थे। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा हिमाचल के होने के बावजूद भी एक सीट नहीं जीत पाए। इन नेताओं के कहने पर ऐसे में संगठनात्मक तौर पर और सरकार में बदलाव होने की अटकलें और भी तेज हो जाती है।