Follow Us:

हिमाचल: दिव्यांग छात्रों को विश्वविद्यालय में मिलेगी मुफ्त छात्रावास की सुविधा

पी.चंद |

अह हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में छात्रावासों में रह रहे दिव्यांग छात्रों से फीस नहीं ली जाएगी। यानी अब वह मुफ्त में छात्रावास में रहकर विश्वविद्यालय में अपनी पढ़ाई पूरी कर सकेंगे। सोमवार को राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने विश्वविद्यालय में छात्रावासों में रह रहे दिव्यांग छात्रों के लिए फीस माफ करने के निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों को सहानुभूति की जरूरत नहीं बल्कि उन्हें अवसर देने की आवश्यकता है। उनके पास अलग प्रकार की प्रतिभा है।

राज्यपाल सोमवार को हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय एवं उमंग फाउंडेशन शिमला द्वारा हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में आयोजित दिव्यांगजनों की प्रतिभा का सम्मान कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने कहा कि दिव्यांगजन भी समाज का अहम हिस्सा हैं और उनके पास विशेष प्रतिभा है। इनमें से कई अपने महत्वपूर्ण योगदान से समाज का मार्गदर्शन कर रहे हैं। इसलिए हमें उनके प्रति अपने दृष्टिकोण को बदलने की आवश्यकता है।