Follow Us:

बैंक डिटेल हासिल कर लोगों के खाते से उड़ाता था पैसे, पुलिस ने दिल्ली से दबोचा आरोपी

बीरबल शर्मा |

हिमाचल में ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। आए दिन लोगों से उनकी बैंक डिटेल हासिल कर उनके खाते से पैसे उड़ाए जाने की खबरें सामने आती हैं। ऐसे ही एक मामले में मंडी पुलिस की टीम ने एक ठग को धर दबोचने में सफलता पाई है।

आरोपी की पहचान लाल कुमार दास (26) पुत्र मोती दास निवासी गिरिडाह झारखंड के तौर पर हुई है। आरोपी इन दिनों दक्षिण दिल्ली के गांव पालम में रह रहा था। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर अपने साथ मंडी ले आई है। आज उसे कोर्ट में पेश किया गया जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

मामले की पुष्टि करते हुए पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि मंडी शहर के साथ लगते मझवाड़ क्षेत्र के गांव मसेरन के मुकेश पुत्र रणजीत सिंह ने 5 अक्तूबर को मंडी सदर थाना में एक शिकायत दर्ज करवाई थी। पुलिस को दी शिकायत में उसने बताया कि उसे एक फोन आया । फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद का बैंक कर्मी बताया और किसी तरह से उसकी सारी डिटेल हासिल कर ली। इसके साथ ही उसने उनके खाते से डेढ़ लाख रूपए उड़ा लिए और फिर वह फोन स्वीचड आफ हो गया।

शिकायत पर पुलिस ने इस ठग को पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आखिर एक बड़ी कामयाबी मिली जब हैड कांस्टेबल विशाल के अधीन साइबर सेल मंडी की एक टीम का गठन किया गया और इस टीम ने इस ठग को दिल्ली से धर दबोचा।

आरोपी के पास से कई फर्जी सिम कार्ड, बैंक खातों की डिटेल, लैप टॉप आदि बरामद हुए हैं। ऐसा लगता है कि यह कोई बड़ा ठग है जो कई लोगों से लाखों ठग चुका है। इसके पास से जो विवरण मिल रहा है उससे लगता है कि इसने पूरे देश में ठगी को अंजाम दिया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इसे कोर्ट में पेश करके तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया है। इस दौरान उससे कड़ी पूछताछ की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से आग्रह किया है कि वह किसी के साथ भी अपने बैंक खातों की डिटेल शेयर न करें। किसी को भी अपना पिन और पासवर्ड आदि न बताएं ताकि इन ठगों से बचा जा सके।