Follow Us:

डिपुओं से राशन लेना है तो प्रमाण पत्र की पड़ेगी जरूरत, जारी हुए निर्देश

डेस्क |

कोरोना को लेकर हिमाचल सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है. स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले सभी लोगों के टीकाकरण की स्थिति की जांच की जाएगी. ये देखा जाएगा कि कोई व्यक्ति टीकाकरण से छूटा तो नहीं है. अगर ऐसा होगा तो उसे फौरन टीका लगाने की सलाह दी जाएगी.

सबसे खास बात ये है कि डिपुओं में भी राशन लेने आने वाले लोगों की जांच की जाएगी. डिपो होल्डर को निर्देश दिए गए हैं कि वो डिपुओं में राशन देते समय लोगों के टीकाकरण प्रमाण पत्र की जांच करें और उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार करें. उसके बाद पूरी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी.

इस फैसले से ये आसान रहेगा कि हिमाचल सरकार को दोनों डोज का लक्ष्य पूरा जल्द हो पाएगा.