स्टेट बार काउसिंल के सदस्य एडवोकेट रोहित शर्मा ने हमीरपुर आईटीआई में छात्रों को कानून की बारीकियों पर जानकारी दी। रोहित शर्मा ने कहा कि छात्रों को कानून की जानकारी होना बहुत जरूरी है क्योंकि अपराध के मामलो में बढोतरी है और इसलिए छात्रों को कानून का ज्ञान होना चाहिए।
रोहित शर्मा ने कहा कि छोटे बच्चों के अपराध बढ रहे हैं। इसलिए आईटीआई में छात्रों को जागरूक किया गया है ताकि कानून के प्रति छात्रों को जानकारी हो। उन्होंने बताया कि भविष्य में भी जागरूकता का कार्यक्रम जारी रहेगा।
वहीं, रोहित शर्मा ने कहा कि पोस्को के मामले कई जगहों पर बढ़े हैं जिसके लिए पुलिस भी सक्रियता से काम कर रही है। उन्होंने कहा कि महिला थाना भी बेहतर काम कर रहा है और पोस्कों के मामलों पर काबू पाया जा रहा है।