कोर्ट ले जाते वक़्त हिमाचल पुलिस की देख रेख से फरार हुए क़ैदी को पुलिस ने पकड़ने में सफलता हासिल की है। बताया जा रहा है कि कैदी को पुलिस ने 2 दिन बाद जंगल से गिरफ्तार किया है। पिछले 2 दिनों से पुलिस अपनी पूरी टीम के साथ क़ैदी को ढूंढने में लगी थी और शुक्रवार को उसे जंगल से पकड़ा गया है।
आपको बता दें हत्या के एक आरोपी को कंडा जेल शिमला से चक्कर कोर्ट पेश करने के लिए लाया जा रहा था। ऐसे में तवी मोड़ पर आरोपी पुलिस को चकमा देकर फ़रार हो गया। आरोपी ने सड़क किनारे ढांक से छलांग लगाई थी और भागने में कामयाब रहा था। इसका सीसीटीवी फुटेज भी जारी हुआ था जिसमें शिमला पुलिस की खूब फजीहत हुई थी।