Follow Us:

हिमाचल: अनीश राणा ने पुरखों की गाथा को आगे बढ़ाया, सेना में बने लेफ्टिनेंट

मृत्युंजय पुरी |

कांगड़ा के चढ़ियार के गांव संसाई का रहने वाला अनीश राणा सेना में लेफ्टिनेंट बन गया है। अनीश राणा ने पीढ़ी दर पीढ़ी भारतीय सेना में सेवाएं देने की अपने पूर्वजों की गाथा को आगे बढ़ाया है। क्योंकि अनीश राणा के पिता जगदीश राणा भारतीय सेना में बतौर कर्नल सेवाएं दे रहे हैं जबकि उनके दादा स्वर्गीय लालमन राणा डोगरा रैजीमैंट में 1962, 1965 व 1971 के युद्धों में हिस्सा ले चुके हैं।

इसी तरह पड़दादा स्वर्गीय रांझा राम पंजाब रैजीमैंट से सेवानिवृत्त हुए थे, जिन्होंने प्रथम विश्व युद्ध में हिस्सा लिया था। उनके भाई भी प्रथम विश्व युद्ध में भाग ले चुके हैं। चौथी पीढ़ी के अनीश के सेना में चयनित होने के बाद परिजनों और गांव वासियों में खुशी की लहर है।