मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों में अरुणाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों में जरूर बदलते मौसम का असर देखने को मिलेगा. उत्तर प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी हिस्सों में साथ ही दिल्ली, हरियाणा, पंजाब में हवाओं का रुख कल 24 नवंबर को कुछ बदला हुआ रहेगा.
इन बदली हवाओं के कारण मैदानी इलाकों के लोगों को अब ये एहसास होने लगा है कि सर्दी बढ़ गयी है. लेकिन बुधवार को ये स्थितियां बदल जाएंगी.
उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद, इन पर्वतीय इलाकों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है. श्रीनगर, कुलगाम, पहलगाम में वर्षा का पूर्वानुमान है। हिमाचल और उत्तराखंड में अभी मौसम शुष्क रहने का अनुमान है.
सूखी ठंड के कारण लोग बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. दिन में धूप में ज्यादा देर खड़े होने पर गर्मी महसूस हाे रही है तो वहीं सुबह व शाम तापमान में 5 से 6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है. इस कारण सुबह शाम ठिठुरने वाली ठंड पड़ रही है.