देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 9, 283 केस सामने आए और 437 लोगों की मौत हुई है. कोरोना के मामलों की कुल संख्या 34, 535,763 हो गई है. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो 111, 481 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 10, 949 लोग ठीक हुए. कोरोना से मरने वालों की संख्या 466 584 हो गई है.
पिछले 24 घंटे में 76,58,203 वैक्सीनेशन हुआ. अब तक कुल 1,18,44,23,573 वैक्सीनेशन हो चुका है. वहीं रिकवरी रेट की बात करें तो ये 98.33% हो गई है. मार्च 2020 से ये सबसे ज्यादा है. डेली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.80% है जो कि पिछले 51 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है. वीकली पोजिटिविटी रेट की बात करें तो यह 0.93% है जो कि पिछले 61 दिनों से 2 प्रतिशत से नीचे है.
दिल्ली में पिछले कुछ समय से कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई कोरोना बुलेटिन के मुताबिक लगातार 8वें दिन कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है.
वहीं 24 घंटे में कोरोना के कुल 27 मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राजधानी में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 296 हो गई है. इनमें से 123 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में चल रहा है. वहीं इस दौरान 28 मरीज ठीक भी हुए हैं. जिसके बाद अब तक कुल 14,15,328 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं.