बुधवार रात को देश के पहले मतदाता श्याम सरन नेगी के देहांत की झूठी अफवाह सोशल मीडिया पर फैल गई। जैसे ही ये पोस्ट सोशल मीडिया पर डली तो ये खबर तेजी से आग की तरफ हर तरफ फैल गई। यहां तक की कई लोगों ने तो श्याम सरन नेगी को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल होने के बाद जिला प्रशासन को खुद इस मामले सफाई देनी पड़ी। डीसी किन्नौर आबिद हुसैन ने इस खबर का खंडन करते हुए बताया कि देश के पहले वोटर बिल्कुल स्वस्थ हैं और वे अपने निवास स्थान पर कुशल मंगल हैं।
डीसी ने बताया कि सोशल मीडिया पर कुछ शरारती तत्वों ने देश के प्रथम मतदाता श्याम सरन नेगी के देहांत की अफवाह फैलाई थी जिसपर जिला प्रशासन सख्त कदम उठाने जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिस किसी ने भी सोशल मीडिया पर इस तरह की झूठी अफवाह फैलाई है प्रशासन उसे तलाश कर उसके खिलाफ शख्त कार्रवाई करेगा।
बता दें कि इससे पहले 18 नवंबर को भी श्याम सरन नेगी के देहांत की खबर सोशल मीडिया पर फैली थी। लेकिन पुलिस और प्रशासन अभी तक ऐसे किसी भी शरारती तत्व को पकड़ नहीं पाई है।