Follow Us:

डिपुओं में अब मार्च 2022 तक मिलता रहेगा फ्री में गेहूं और चावल

|

देश के करीब 80 करोड़ राशन कार्ड धारकों के लिए अच्छी खबर है। क्योंकि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में शुरू की गई प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। अब राशन कार्ड धारकों को मार्च 2022 तक राशन डिपुओं में मुफ्त 5 किलो गेहूं और चावल मिलता रहेगा। बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में सरकार ने इस योजना को 4 महीने आगे बढ़ाने का ऐलान किया है। इससे पहले ये योजना नवंबर 2021 को खत्म हो रही थी।

बता दें कि केंद्र सरकार ने कोरोना काल में मार्च 2020 में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना का ऐलान किया था। शुरू में यह योजना अप्रैल-जून 2020 की अवधि के लिए शुरू की गई थी, लेकिन बाद में इसे 30 नवंबर, 2021 तक बढ़ा दिया गया था। योजना के तहत राशन कार्ड धारकों को हर महीने डिपोओं में 5 किलो मुफ्त गेहूं/चावल के साथ-साथ 1 किलो मुफ्त साबुत चना प्रत्येक परिवार को उपलब्ध कराया जा रहा है।