हिमाचल प्रदेश में गुरुवार को कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है। गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 52 नए मामले सामने आए हैं जबकि 147 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोना से कागड़ा की 72 साल की महिला की मौत हुई है। इस एक मौत के साथ ही प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 3822 हो गया है।
आज आए 52 नए मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 226757 हो गया है। इसमें से 835 मामले अभी एक्टिव हैं। प्रदेश में अब तक 222083 लोग कोरोना को हराने में सफल हुए हैं। बता दें कि गुरुवार को प्रदेश में कोरोना के 6378 सैंपल जांच के लिए लगाए गए हैं। इसमें से 6314 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं जबकि 52 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अभी 12 सैंपल की जांच रिपोर्ट आना बाकी है।