शिमला: तीसरे दिन भाजपा कार्यसमिति की बैठक पीटरहॉफ शिमला में शुरू हो गई है. इससे पहले बैठकों में सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं. ये कहा गया कि संगठन के लोगों को सरकार तरजीह नहीं दे रही है. नेता अपना अलग से संगठन बनाकर उनको लाभ दे रहे हैं. संगठन के लोगों की नाराजगी हार का कारण बनी. भितरघात की भी बात सामने आई है.
उपचुनावों में अपने ही लोगों ने भितरघात किया ये भी हार का कारण रहा. जो भी हो यहां की रिपोर्ट आलाकमान के पास जाएगी. उसके बाद ही फेरबदल या बदलाव के फैसले पर मुहर लगेगी.
भाजपा हिमाचल प्रदेश कार्यसमिति की बैठक भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप की अध्यक्षता में पीटरहॉफ शिमला में हुई. इस कार्यसमिति बैठक में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सौदान सिंह, भाजपा प्रदेश प्रभारी अविनाश राय खन्ना, सह प्रभारी संजय टंडन, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल, राज्यसभा सांसद इंदू गोस्वामी , प्रदेश संगठन महामंत्री पवन राणा, महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, राकेश जम्वाल और त्रिलोक कापूर मौजूद रहे. इस कार्यसमिति बैठक में राष्ट्रीय भाजपा अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा वर्चुअल माध्यम से जुड़े.