कांगड़ा के नगरोटा बगवां में हार्डवेयर की दुकान में हुई आगजनी की घटना का आरोपी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की एसआईटी टीम ने सीसीटीवी की मदद और बाकी तथ्यों के आधार पर पता लगाया कि आग युवक ने लगाई थी। ये 21 वर्षीय युवक पहले दुकान में ही काम करता था। नौकरी छोड़ने के बाद इस युवक ने रंजिश निकालने के चक्कर में दुकान में आग लगा दी। ये युवक नगरोटा बगवां के समलोटी का रहने वाला है।
पुलिस टीम ने युवक को मोबाइल नंबर के आधार पर लोकेशन के बाद गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद युवक ने ये स्वीकार कर लिया है कि आग उसी ने लगाई थी। पुलिस ने बताया कि इस घटना में नगरोटा बगवां की जनता ने भी साथ दिया औऱ साइबर एक्सपर्ट से भी मदद ली गई थी। आरोपी की पहचान अभिषेक उर्फ बिट्टू निवासी समलोटी के रूप में हुई है। अभी आगामी जांच चल रही है जिसके बाद सारा मामला साफ़ हो पाएगा।
आपको बता दें कि नगरोटा बगवां के कुछ दिन पहले ही हार्डवेयर की दुकान में आग लगी थी। इस आगजनी में करोड़ों का नुकसान हुआ था।