शिमला: हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक शुरू हो गई है. बैठक में आज सभी मंत्री मौजूद हैं. जिसमें 50 से ज्यादा एजेंडे पर चर्चा होगी. बैठक में लगभग 4 महीने से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूल्क के आश्रितों को नौकरी देने पर सरकार फैसला ले सकती है.
हाल ही में जेसीसी की बैठक में की गई घोषणाओं पर भी मुहर लग सकती है. कैबिनेट में 12 पोस्ट जेई वन विभाग में भरने को मंजूरी, अनुकंपा के आधार पर आयुष विभाग में जेओए के रिक्त पद भरने को मंजूरी, आयुर्वेदिक अस्पताल केलांग का नाम बदलकर ताशी चेरिंग करने, एमएस/टीसीएस के अनुबंध का विस्तार, गुग्गा माड़ी मेला सुबाथु को जिला सतरिया घोषित करने, सिविल सेवा नियम बनाना सहित जुन्गा को तहसील का दर्जा देने पर सरकार फैसला ले सकती है.