Follow Us:

दिसंबर शुरू होते ही महंगाई की मार, 103.50 रुपए महंगी हुई गैस

डेस्क |

दिसंबर शुरू होते ही एक बार फिर आम जनता को महंगाई का जोरदार झटका लगा है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है.

राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत आज से 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है. यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है.

दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस की कीमत 100 रुपये बढ़कर 2100.50 रुपये हो गई है. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 101 रुपये बढ़कर 2,174.5 रुपये हो गई. पहले इसकी कीमत 2073.5 रुपये थी.

मुंबई में कमर्शियल गैस की 2,051 रुपये हो गई. पहले कीमत 1,950 रुपये थी. यहां 101 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. वहीं चेन्नई में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर का भाव 2,234.50 रुपये हो गया. पहले कीमत 2,133 रुपये थी.

1 दिसंबर 2021 को कमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्ली – 2101 रुपये
कोलकाता – 2177 रुपये
मुंबई – 2051 रुपये
चेन्नई – 2234 रुपये

इससे पहले कमर्शियल सिलेंडर के दाम

दिल्ली – 2101 रुपये
कोलकाता – 2177 रुपये
मुंबई – 2051 रुपये
चेन्नई – 2234 रुपये