आज से नया और साल 2021 का अंतिम दिसंबर का महीना शुरू हो चुका है. मगर दिसंबर महीने के पहले ही दिन आम आदमी के लिए एक साथ कई बुरी खबरें हैं. दरअसल आज से कुछ चीजें महंगी होने जा रही हैं. जो चीजें आज से महंगी हुई हैं, उनमें माचिस से लेकर सिलेंडर तक सब शामिल हैं.
जियो के रिचार्ज प्लान
देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने कुछ दिन पहले अपने रिचार्ज प्लान महंगे करने का ऐलान किया था. कंपनी ने कहा था कि इसके प्लान्स के नये बढ़े हुए रेट 1 दिसंबर से लागू होंगे. आज 1 दिसंबर ही है. आज से जियो ग्राहकों को प्रीपेड रिचार्ज प्लान्स के लिए ज्यादा दाम अदा करना होगा. जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 21 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है. जियो का 75 रुपए वाला प्लान 91 रुपए, 129 रुपए वाला प्लान 155 रुपए, 399 वाला प्लान 479 रुपए, 1,299 वाला प्लान 1,559 रुपए और 2,399 वाला प्लान 2,879 हो गया है.
एसबीआई क्रेडिट कार्ड
अगर आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो बता दें कि आज से ईएमआई लेन-देन पर आपको अधिक पैसा देना होगा. क्योंकि बैंक ने अपने क्रेडिट कार्ड पर 1 दिसंबर से ईएमआई लेन-देन पर 99 रुपए की प्रोसेसिंग फीस लगाने का ऐलान किया था. साथ ही ग्राहकों को 99 रुपए के अलावा टैक्स भी चुकाना होगा. ध्यान रहे कि ये चार्ज ईएमआई लेन-देन पर लगेगा.
PNB ने भी दिया झटका
जहां SBI में क्रेडिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्शन चार्ज में बढ़ोतरी कर दी तो वहीं पंजाब नेशनल बैंक ने भी अपने ग्राहकों को झटका दिया है. एक दिसंबर 2021 से PNB ने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक 1 दिसंबर से बचत खातों पर ब्याज दरों में 10 बेसिक प्वाइंट की कटौती की जाएगी. अब ब्याज दर 2.90 से घटकर 2.80 फीसदी हो गई है.
डीटीएच रिचार्ज
आज से आपको डीटीएच के लिए भी अधिक पैसे देने होंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि स्टार प्लस, कलर्स, सोनी और जी जैसे चैनल्स की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है. इनकी कीमत 35% से 50% का इजाफा हुआ है. सोनी के लिए 39 रुपए की जगह 71 रुपए, जी चैनल के लिए 39 रुपए की जगह 49 रुपए और वायकॉम-18 के चैनलों के लिए आपको 25 रुपए की जगह 39 रुपए देने होंगे.
कमर्शियल सिलेंडर
आज से पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल सिलेंडर के दाम बढ़ाए हैं. आपको कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपए का इजाफा किया है. दिल्ली में 19 किलो का कमर्शियल सिलेंडर 2101 रुपए में मिलेगा. अच्छी बात यह है कि घरेलू इस्तेमाल वाले गैस सिलेंडर की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ.
माचिस का दाम बढ़ा
आज से माचिस की कीमत बढ़ी है. 14 साल बाद माचिस महंगी हुई है. माचिस की कीमत एक साथ दोगुनी हुई है. एक दिसंबर 2021 से माचिस की डिब्बी का दाम 1 रुपए से बढ़ कर 2 रुपए हो गया. 14 साल पहले 2007 में माचिस के दाम 50 पैसे से बढ़ा कर 1 रुपए हुए थे. माचिस को बनाने के लिए इस्तेमाल होने वाले कच्चे माल के दाम बढ़े हैं. इसी कारण माचिस की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है.