जिला कांगड़ा प्रदेश का एक मात्र ऐसा स्थान है जहां से धौलाधार की पहाड़ियों को नजदीक से देखा जा सकता है. वहां आसानी से पहुंचा भी जा सकता है. नए साल से पहले धौलाधार की पहाड़ियों में आज हुई हल्की बर्फबारी से जिला में ऊपर के इलाकों में जहां ठंड बढ़ती दिखी, तो निचले इलाकों भी तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली.
सुबह से ही मौसम खराब देखने को मिला. धौलाधार की पहाड़ियों में हो रही हल्की बर्फबारी की वजह से शीतलहर ने सबको गर्म कपड़ों की याद दिला दी. कहीं लोग अंगीठी से ठंड को दूर करते नजर आए, तो कहीं चाय की चुस्कियों से ठंडक को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है. उधर घर में बैठे लोगों को रजाई का सहारा लेना पड़ रहा है.