सर्दी का मौसम शुरू होते ही हिमाचल प्रदेश की ठंड का मिजाज भी बदला हुआ है. ऊपरी क्षेत्रों में लगातार बर्फबारी देखने को मिल रही है जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.
केलांग में बर्फबारी की तस्वीरें सामने आई हैं. केलांग में बर्फबारी होने से तापमान माइनस में पहुंच गया है. उधर पर्यटक भी मौसम का लुत्फ उठा रहे हैं. हालांकि प्रशासन और मौसम विभाग की चेतावनी है कि अब ठंड बढ़ेगी और लोग बच कर रहें.
मौसम विभाग ने अनुमान के मुताबिक 6 दिसंबर तक बर्फबारी और बारिश की आशंका है. मौसम में हो रहे इस बदलाव को देखते हुए पर्यटकों और स्थानीय लोगों से ऊंचाई वाली जगहों पर जाने से बचने की अपील की गई है.