हिमाचल प्रदेश में बदले मौसम के बीच ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी का दौर जारी है। लाहौल-स्पीति, कुल्लू मंडी और धौलाधार की पहाड़ियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। खराब मौसम और बर्फबारी के चलते समूचा प्रदेश शीत लहर की चपेट में आ गया है।
वहीं, मौसम विभाग ने 6 दिसंबर तक प्रदेश में मौसम खराब बने रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट के साथ ही लाहौल-स्पीति प्रशासन भी सतर्क हो गया है।
जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों और पर्यटकों से ऊंचाई वाले इलाकों में न जाने की अपील की है। बीते 2 दिन से हो रही बर्फबारी के बीच रोहतांग टनल को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। रोहतांग दर्रा पहले ही पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया है। अब सैलानी सोलंगनाला तक ही जा पाएंगे। वहीं, बर्फबारी होने से घाटी में बस सेवा भी प्रभावित हुई है। मौसम बहाल होते ही घाटी में बस सेवा बहाल कर दी जाएगी।
उधर लाहौल स्पीति के काजा में भी ताजा हिमपात देखने को मिला है. यहां पिछले कुछ दिनों से बर्फबारी का दौर जारी है. जिससे तापमान में भारी गिरावट आई है.