हिमाचल पुलिस के 6 कर्मचारियों को शराब पीकर ड्यूटी करना महंगा पड़ा है। विभाग की तरफ से इन 6 पुलिसकर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। मामला हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना का है। यह पुलिस कर्मी अलग-अलग स्थानों पर तैनात थे और अकसर शराब पीकर ड्यूटी करते थे। कई बार इन्हें शराब पीकर ड्यूटी करते पकड़ा जा चुका है। कई बार इन कर्मियों को चेतावनी दी गई लेकिन इनमें कोई बदलाव नहीं आया। इनकी इस हरकत से पुलिस अधिक्षक भी खासे परेशान थे। लेकिन अब इन कर्मियों के वेतन पर रोक लगा दी गई है।
बताया जा रहा है कि जिन 6 पुलिस कर्मियों पर ये कार्रवाई हुई है वे शराब के इतने आदी हो चुके हैं कि अपने हाथ में डंडा तक मजबूती से नहीं पकड़ पाते। इनके हाथ कांपने लगते हैं। पुलिस कर्मियों की शराब की आदत को छुड़वाने के लिए अब पुलिस लाइन में एक ऐसा सेंटर प्रस्तावित है जहां पुलिस कर्मियों का अल्कोहल टेस्ट होगा। यह टेस्ट हर पुलिस कर्मी के लिए अनिवार्य होगा। दोषी पाए जाने वाले पुलिस कर्मी पर विभागीय कार्रवाई भी अमल में लाई जा सकती है। फिलहाल कोरोना के चलते इस सेंटर पर प्रतिबंध है। इसी वजह से अब शराब के सेवन की जांच नहीं हो पा रही।