Follow Us:

शिमला में इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आगाज, बेटियां दिखाएंगी अपनी प्रतिभा का दम

पी.चंद |

आज बेटियां किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खेल स्पर्धाओं में भी बेटियों ने दमखम दिखाया है देश को कई गोल्ड मैडल में दिलाये हैं। बेटियों को खेलों की ओर प्रोत्साहित करने के मकसद से शिमला के इंदिरा गांधी खेल परिसर में आज से दो दिवसीय राजकीय कन्या महाविद्यालय लड़कियों की इंटर कॉलेज बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने शुभारंभ किया। बॉक्सिंग प्रतियोगिता में प्रदेश के 15 कॉलेज की 62 छात्राएं अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगी।

शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी और कहा कि प्रदेश की बेटियों ने देश दुनिया मे अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। कोविड के कारण खेल भी प्रभावित हुए हैं लेकिन अब धीरे-धीरे जीवन पटरी पर लौट रहा है। मुक्केबाजी प्रदेश की बेटियों के लिए अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि इसके लिए बड़े मैदान की आवश्यकता भी नहीं रहती है। अभी हाल ही में किन्नौर की बेटी ने मुक्केबाजी में प्रदेश को गोल्ड मैडल भी दिलाया है।