हिमाचल प्रदेश, उतराखंड, हरियाणा, उतर प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली की पानी की समस्या का हल करने वाली बहुआयामी रेणुका बांध परियोजना का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 दिसंबर को शिलान्यास कर सकते हैं।
सूत्रों की माने तो 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री का हिमाचल दौरा तय हुआ है। प्रधानमंत्री अपने इस दौरे के दौरान रेणुका बांध परियोजना का ऑनलाइन शिलान्यास कर सकते हैं।
अब रेणुका बांध प्रबंधन इस कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है। रेणकाजी में रेणु मंच पर एलईडी स्क्रीनों के साथ एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पर बांध प्रबंधन को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का अभी कोई भी औपचारिक आदेश नहीं मिला है।
आपको बता दें कि 7,000 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना के निर्माण के लिए वित्तीय प्रावधान को मंजूरी मिले करीब एक वर्ष हो चुका है। अब केंद्र सरकार की तरफ से बजट का प्रावधान ही बाकी है।