हेलीकॉप्टर क्रैश हादसे में शहीद हुए हिमाचल के जयसिंहपुर निवासी जवान विवेक कुमार का पार्थिव शरीर 4 दिन बाद घर पहुंचेगा। शहीद के पिता और चचेरा भाई अजीत कुमार पार्थिव शरीर लेकर आ रहे हैं। दोपहर बाद शहीद विवेक कुमार का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा । विवेक की शहादत से पूरा क्षेत्र इस समय शोक की लहर में डूबा है।
जयसिंहपुर के गांव ठेहड़ू निवासी विवेक कुमार की डेढ़ साल पहले ही शादी हुई थी और उनका छह माह का बेटा भी है। बुजुर्ग माता पिता बेटे की शहादत से बेहद दुखी हैं।
बता दें कि बुधवार को तमिलनाडू के कुन्नूर के पास सेना का हेलीकॉप्टर क्रैश होने से देश के पहली सीडीएस बिपिन रावत और उनकी पत्नी समेत कुल 13 लोगों की इस हादसे में मौत हो गई थी। इस दुखद हादसे में हिमाचल के जवान विवेक कुमार भी शहीद हुए थे। विवेक कुमार पैरा कमांडो थे और बिपिन रावत की सुरक्षा में तैनात थे।