कोटखाई में गुड़िया गैंगरेप-हत्या मामले में सीबीआई 2 अगस्त यानी बुधवार को हाईकोर्ट में स्टेट्स रिपोर्ट दाखिल करेगी। उम्मीद की जा रही है कि सीबीआई बुधवार को इस मामले में कई खुलासे कर सकती है। यही नहीं, सीबीआई इस मामले को हाईकोर्ट में पेश करने के बाद कई गिरफ्तारियां भी कर सकती है।
सूत्रों के मुताबिक, सीबीआई ने बागवान से पूछताछ की थी उसमें भी सीबीआई के हाथ कुछ बड़े तथ्य लगे हैं। हालांकि, सीबीआई ने जानकारी को अभी तक पब्लिक नहीं किया गया है लेकिन माना जा रहा है कि कोटखाई मामले में बागवान अनंत नेगी के मामले से तार जुड़े हैं।
राष्ट्रपति को भेजी याचिका
उधर, गुड़िया गैंगरेप और मर्डर केस राष्ट्रपति के पास पहुंच गया है। कोटखाई की छात्रा को न्याय दिलवाने के लिए बने गुड़िया न्याय मंच ने राष्ट्रपति के नाम ऑनलाइन पेटिशन डाल दी है। जस्टिस फॉर गुड़िया नामक याचिका में पुलिस जांच पर गंभीर सवाल उठाए गए हैं।