विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बड़ा बयान दिया है। मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल के जवाब में वीरभद्र सिंह ने कहा कि यदि जयराम सरकार नेता विपक्ष बनाती है तो वे कांग्रेस पर कोई एहसान नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष बनाना अच्छा होता है और रही एक तिहाई बहुमत की बात तो वे सब नंबर का खेले है, जो उपर नीचे होते रहते हैं।
वीरभद्र सिंह ने मौजूदा सरकार को शुभकामनाएं भी दी औऱ कहा कि विधानसभा कोई लड़ाई-झगड़े की जगह नहीं है। ये जगह बहसबाजी की है और नियमानुसार ये हर मुद्दे पर बहस लाजमी है। इसी प्रक्रिया से विधानसभा की गरिमा बढ़ती है। इसके अलावा विक्रमादित्य के सवाल पर वीरभद्र ने कहा कि वे नेता प्रतिपक्ष हैं और अपनी जिम्मेदारी अच्छे से जानते हैं।