Follow Us:

‘ओल्ड पेंशन स्कीम को लेकर होगा कमेटी का गठन, रिपोर्ट आने के बाद सरकार लेगी फैसला’

पी.चंद |

ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली को लेकर विधानसभा में एनपीएस कर्मचारियों से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है और मामले पर कमेटी का गठन कर आगामी निर्णय लेनी की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि 2003 में ओपीएस की जगह एनपीएस को लागू किया है जिसे पूरे देश ने स्वीकार भी किया है। लेकिन अब एनपीएस कर्मचारी फिर से ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की मांग कर रहे हैं जिस पर सरकार कमेटी का गठन कर पूरे मामले का अध्ययन करेगी और आगामी निर्णय लेगी।

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि 2003 में कांग्रेस सरकार ने ही प्रदेश में सबसे पहले एनपीएस को लागू किया था। लेकिन आज जब वे विपक्ष में हैं तो राजनीतिक लाभ लेने के लिए कर्मचारियों को गुमराह कर रहा हैं जिसमें उनको कामयाबी नहीं मिलेगी। सरकार ने फिर भी कमेटी का गठन किया है जिसकी रिपोर्ट और वित्तीय स्थितियों को देखकर सरकार बहाल करने या नहीं करने पर निर्णय लेगी।

वहीं, पुलिस पे बैंड विसंगति पर भी मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा है कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। कांग्रेस आज पुलिस वालों की हितेषी बनी हुई है जबकि 2015 में कांग्रेस सरकार ने ही पुलिस पे बैंड मामले में संशोधन कर पुलिस जवानों को आज इसी स्थिति पर लाकर खड़ा किया है। लेकिन सरकार ने मामले पर कमेटी का गठन किया है और रिपोर्ट आने के बाद सरकार मदद का रास्ता निकालने पर निर्णय लेगी।